Rajasthan Silicosis Policy 2023 राजस्थान सिलिकोसिस नीति के उद्देश्य, पात्रता, लाभ व रजिस्ट्रेशन । सम्पूर्ण जानकारी यहाँ से देखे।

Rajasthan Silicosis Policy 2023
Rajasthan Silicosis Policy 2023
  • Post category:Home / Rajasthan
  • Reading time:7 mins read
  • Post last modified:February 6, 2023

Rajasthan Silicosis Policy 2023

राजस्थान सिलिकोसिस नीति 2023, Rajasthan Silicosis Policy 2023, Silicosis Niti 2019, राजस्थान के 0.50 प्रतिशत भौगोलिक क्षेत्र में खनन होता है। यहां देश की सबसे अधिक खानें हैं। जहां से बालू और पत्थर निकलता है। सरकार का अनुमान है कि खनन और उससे जुड़े कार्यों से लगभग 30 लाख लोगों को सीधे या अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलता है। इसके अलावा राजस्थन में भवन एवं अन्य निर्माण क्षेत्र से भी लगभग 24 लाख लोगों को रोजगार मिला हुआ है। लेकिन इस कार्य में लगातार धूल की वजह से लोग बीमार हो जाते हैं। इनमें से एक रोग सिलिकोसिस है।

Rajasthan Silicosis Policy 2023
Rajasthan Silicosis Policy 2023

राजस्थान सरकार ने पत्थरों की खानो में काम करने वाले मजदूरों के लिए सिलिकोसिस पीड़ित हिताधिकारियों हेतु सहायता योजना चलाई है। जिसमे मजदूरों/श्रमिकों को सिलिकोसिस बीमारी होने पर या मृत्यु होने पर वित्तीय सहायता दी जाएगी। 

Rajasthan Silicosis Policy 2019 क्या है ?

सिलिकोसिस बीमारी खास तौर पर उन श्रमिकों में होती है जो खनन, पत्थर तोडने, पत्थर पीसकर पाउडर बनाने, गिट्टी बनाने, सेंड स्टोन से मूर्ति बनाने जैसे काम करते हुए लगातार धूल के सम्पर्क में रहते है। इस बीमारी से असामयिक मृत्यु हो जाती है। इस बीमारी से पीड़ित व्यक्तियों व उनके परिजनों को वित्तीय सहायता प्रदान करने हेतु राजस्थान सरकार ने सिलिकोसिस नीति 2019 लागू की है ।

Read Also: Mukhyamantri Vidyut Anudan Yojana 2023 मुख्यमंत्री घरेलू बिजली अनुदान योजना मे मिल रही फ्री बिजली ।

Rajasthan Silicosis Policy 2023 का उद्देश्य

  1. सिलिकोसिस पीडित श्रमिकों की पहचान, प्रमाणीकरण व इलाज की बेहतर व्यवस्था करना
  2. खदानों, फैक्ट्रियों और अन्य कार्य- स्थलों को धूल – नियंत्रण मशीनों और साधनों की व्यवस्था के लिए बाध्य करना
  3. सिलिकोसिस पीडितों के लिए तत्काल राहत व पुनर्वास की व्यवस्था करना
  4. बीमारी की रोकथाम व नियंत्रण के उपाय अपनाना
  5. बीमारी के प्रति जागरूकता प्रदान करना

Rajasthan Silicosis Niti 2019 Kab Shuru Hui ?

राज्य सरकार द्वारा 3 अक्टूबर 2019 को सिलिकोसिस नीति 2019 का उद्द्याटन किया है उक्त नीति में खदानों, फैक्ट्रियों, पत्थर तोड़ने, पत्थर पिस कर पाउडर बनाने, गिटि बनाने, सेण्ड स्टोन से मूर्ति बनाने इत्यादि कार्यो से श्रमिक धूल के सम्पर्क में आने से सिलिकोसिस जैसी लाईलाज बिमारी से पीड़ित हो जाता है। इस नीति में सिलिकोसिस पीड़ित व्यक्ति को आर्थिक मदद के साथ-साथ ऐसे कार्य स्थल एंव श्रमिकों की पहचान, पुनर्वास, बीमारी की रोकथाम व निंयत्रण के उपाय अपनाये जाते है। 

Read Also: Rajasthan Mukhyamantri Work From Home Yojana 2023 राजस्थान मुख्यमंत्री वर्क फ्रॉम होम जॉब योजना । घर बैठे रोजगार के अवसर ।

Rajasthan Silicosis Policy 2023 मे देय लाभ

  • पीडित व्यक्ति को पुनर्वास के लिए राशि 03.00 लाख रूपये की सहायता
  • पीडित की मृत्यु होने पर उत्तराधिकारी को राशि 02.00 लाख रूपये की आर्थिक सहायता
  • मृत्यु होने पर अंतिम संस्कार के लिए 10,000 रूपये तक की सहायता
  • न्यूमोकोनोसिस (सिलिकोसिस) पीडित एवं उसके परिवार को आस्थाकार्डधारी परिवार के समान समस्त BPL सुविधाओं यथा NFSA आदि से लाभान्वित किया जाना।
  • मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन की पात्रता के अनुरूप पेंशन : 1,500 /- प्रतिमाह
  • पीडित की मृत्यु होने पर पत्नी को विधवा पेंशन का लाभ
    • 55 वर्ष तक – 500 /- प्रतिमाह
    • 55 से 60 वर्ष – 750 /- प्रतिमाह
    • 60 से 75 वर्ष आयु तक – 1000 /- प्रतिमाह
    • 75 वर्ष से अधिक आयु पर 1500/- प्रतिमाह
  • न्यूमोकोनोसिस (सिलिकोसिस) पीडित परिवार को पालनहार योजना में लाभ:-
    • 6 वर्ष की आयु तक के बच्चों को राशि रू 500 प्रतिमाह
    • 6 वर्ष से 18 वर्ष की आयु तक राशि रू 1000 प्रतिमाह
    • प्रत्येक बच्चे को 2000 रुपये की वार्षिक एकमुश्त सहायता

Rajasthan Silicosis Yojana 2023 के लिए पात्रता

  • निर्माण श्रमिक का विभाग में लाभार्थी के रूप में रजिस्टर्ड होना जरूरी है।
  • सिलिकोसिस (Silicosis) से पीडि़त होना न्यूमोकोनियोसिस मेडिकल बोर्ड द्वारा प्रमाणित किया गया हो।
  • लाभार्थी को Rajasthan Environment and Health Cess Fund से सहायता राशि प्राप्त नहीं हुई हो।
  •  श्रमिक या मजदूर, जिन पर खान अधिनियम, 1952 के प्रावधान लागू होते हैं, वो सिलिकोसिस सहायता राशि प्राप्त करने के योग्य नहीं होंगे।

Read Also: Mukhyamantri Yuva Sambal Yojana 2023 बेरोजगारी भत्ता योजना पात्रता, ऑनलाइन आवेदन व लाभ यहाँ से देखे ।

Rajasthan Silicosis Policy 2023 का लाभ लेने हेतु आवश्यक दस्तावेज

  • जन आधार कार्ड
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • बैंक खाता पासबुक
  • हिताधिकारी पंजीयन परिचय पत्र
  • मृत्यु होने की दशा में मृत्यु प्रमाण पत्र।
  • न्यूमोकोनियोसिस मेडिकल बोर्ड का सिलिकोसिस संबंधी प्रमाण-पत्र।

राजस्थान सिलिकोसिस नीति के लिए आवेदन कैसे करें ?

  • सबसे पहले आपको राजस्थान SSO Portal पर जाना है आपको सबसे पहले लॉग इन करना है
  • SSO Dashboard पर आने के बाद आपको Raj Silicosis सबसे सर्च करना है
  • Raj Silicosis सर्च करने के बाद आपके सामने इस तरह का ऑप्शन आयगा आपको इस पर क्लिक कर देना है
  • इसके बाद आपके सामने Raj Silicosis की वेबसाइट ऑपन हो जायगा जो इस तरह की होगी
  • यहाँ पर आपको
  • यहा आपको स्वय सेलेक्ट करना है आप स्वय आवेदन कर रहे है
  • फिर आपको अपना जिला सेलेक्ट करना है जिस जिले से आप आवेदन कर रहे इया इसके बाद आपको Save Request पर क्लिक करना है
  • इसके बाद आपके सामने अन्य जानकारी के लिए फॉर्म ऑपन होगा
  • आपको जानकारी दर्ज करनी है और सबमिट करना है इसी तरह आपको बैंक डिटेल आदि सारी जानकारी भर देना है
  • लास्ट में आपको सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होते है और सबमिट करना है जिसके बाद आपको एप्लीकेशन नंबर मिल जाते है
  • जिससे आप अपने आवेदन कि स्थिति चेक कर सकते है या फिर आप इसी पोर्टल के माध्यम से आवेदन स्थिति देख सकते है |

Read Also: Mukhyamantri Nishulk Nirogi Rajasthan Yojana मुख्यमंत्री निशुल्क निरोगी राजस्थान योजना मे सभी को फ्री इलाज ।

Rajasthan Silicosis Policy 2019 Key Point For Competitive Exam

योजना का नामराजस्थान सिलिकोसिस नीति 2019
योजना कब शुरू हुई3 अक्टूबर 2019
योजना का संचालनसामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग विशेष योग्‍यजन निदेशालय राजस्थान
योजना का देय लाभ1. पीडित व्यक्ति को पुनर्वास के लिए राशि 03.00 लाख रूपये की सहायता
2. पीडित की मृत्यु होने पर उŸाराधिकारी को राशि 02.00 लाख रूपये की आर्थिक सहायता
3. मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन की पात्रता के अनुरूप पेंशन
4. पीडित की मृत्यु होने पर पत्नी को विधवा पेंशन व पालनहार योजना का लाभ
5. मृत्यु होने पर अंतिम संस्कार के लिए 10,000 रूपये तक की सहायता
6. परिवार के सदस्यों को विशेष योग्यजनों के लिए संचालित आस्था योजना (बी.पी.एल. के समान लाभ) के अंतर्गत लाभ
योजना के लाभार्थीसिलिकोसिस (Silicosis) से पीडि़त
योजना का बजट
योजना रिपोर्ट (दिसम्बर 2022 तक)योजना के अंतर्गत अब तक सरकार ने पूर्नवास हेतु 707 करोड़ रूपए सहायता में दिए है, वहीं पेंशन के तौर पर 145.96 करोड़ रू. दिए है
Online ApplicationClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
TelegramClick Here
Home PageClick Here

अगर आपको Rajasthan Silicosis Policy 2019 Yojana से संबंधित जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों एवं जान पहचान बाले लोगों के पास अवश्य शेयर करें, एवं उन्हें इस योजना के लाभ से अवगत कराएं तथा इसी प्रकार के अन्य लाभकारी योजनाओं की जानकारी के लिए नोटिफिकेशन बटन को अवश्य दबाएं।

Rajasthan Silicosis Policy 2023 FAQ’s

राजस्थान सिलिकोसिस नीति 2019 कब शुरू हुई ?

3 अक्टूबर 2019

राजस्थान सिलिकोसिस नीति मे पीड़ित व्यक्तियों को कितनी सहायता राशि का लाभ दिया जाता है ?

1. पीडित व्यक्ति को पुनर्वास के लिए राशि 03.00 लाख रूपये की सहायता
2. पीडित की मृत्यु होने पर उŸाराधिकारी को राशि 02.00 लाख रूपये की आर्थिक सहायता
3. मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन की पात्रता के अनुरूप पेंशन
4. पीडित की मृत्यु होने पर पत्नी को विधवा पेंशन व पालनहार योजना का लाभ
5. मृत्यु होने पर अंतिम संस्कार के लिए 10,000 रूपये तक की सहायता
6. परिवार के सदस्यों को विशेष योग्यजनों के लिए संचालित आस्था योजना (बी.पी.एल. के समान लाभ) के अंतर्गत लाभ