इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना, Indira Gandhi Shahri Rojgar Guarantee Yojana, Rajasthan Shahari Rojgar Yojana 2023, IRGY Urban 2023, Rajasthan IRGY Scheme 2022, राजस्थान सरकार के द्वारा प्रत्येक नागरिको को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयास किया जाता है। जिसके के लिए सरकार के द्वारा विभिन प्रकार के पोर्टल एवं कल्याणकारी योजना का संचालन किया जाता है। ऐसी ही एक योजना हाल ही में राजस्थान के मुख्यमंत्री जी के द्वारा इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना शुरू की गई । इस योजना से शहरी क्षेत्र में निवास करने वाले परिवारों को भी जीवनयापन करने में मदद मिलेगी ।

इस योजना के माध्यम से राज्य के नागरिको को मनरेगा की तर्ज पर मांगे जाने वाले काम पर 100 दिन का रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा। हम आज अपने इस लेख के माध्यम से Indira Gandhi Shahri Rojgar Guarantee Yojana 2023 से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करने जा रहे है यदि आप राजस्थान इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते हो तो आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़े।
Indira Gandhi Shahri Rojgar Guarantee Yojana क्या है ?
इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना 2023 क्या है ? ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को रोजी-रोटी के संकट से उबारने के लिए यूपीए सरकार द्वारा प्रारंभ की गई महात्मा गांधी नरेगा योजना ने सम्बल प्रदान किया, जबकि शहरी क्षेत्रों में इस प्रकार की योजना नहीं है। अतः राज्य के शहरी क्षेत्रों के परिवारों, विशेष रूप से आर्थिक रूप से कमजोर, असहाय एवं बेरोजगार परिवारों को आर्थिक सम्बल प्रदान करने के लिए मनरेगा की तर्ज पर बजट घोषणा के अनुरूप शहरों में भी अब रोजगार सुनिश्चित करने के लिए इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना (IRGY Urban)लागू की जा रही है। इस योजना से शहरी क्षेत्र में निवास करने वाले परिवारों को भी जीवनयापन करने में मदद मिलेगी।
इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना का उद्देश्य
इस योजना का मुख्य उद्देश्य शहरी क्षेत्र में निवास कर रहे प्रत्येक परिवार को एक वित्तीय वर्ष में 100 दिवस का गारंटीशुदा रोजगार उपलब्ध करवाकर उनकी आजीविका की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। योजनान्तर्गत शहरी क्षेत्र में प्रत्येक परिवार को मांग के आधार पर पात्र व्यक्तियों को रोजगार उपलब्ध करवाया जाना है। जिसमें मुख्यतः श्रम आधारित कार्यो को ही सम्मिलित किया गया है। इसमें स्थाई परिसम्पतियों का सृजन द्वितीयक (Secondary) रहेगा । स्थाई प्रकृति के कार्यों में ही परिसम्पतियों का सृजन हो सकेगा
Indira Gandhi Shahri Rojgar Guarantee Yojana कब शुरू हुई ?
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में प्रत्येक व्यक्ति तक रोज़गार के अवसर पहुँचाने के लिये ‘इंदिरा गांधी शहरी रोज़गार गारंटी योजना’ 9 सितंबर, 2022 शुरू की । अब ग्रामीण क्षेत्रों मे मनरेगा की तर्ज पर शहरी क्षेत्रों मे भी पात्र व्यक्तियों को रोजगार उपलब्ध करवाया जा रहा है । गांवों की तर्ज पर शहरों में भी हर हाथ को रोजगार मुहैया कराने के लिए ‘इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना’ राज्य की 213 नगर निकायों मे शुरू की गई।
IGRY Urban 2023 योजना मे कितने दिनों का रोजगार दिया जाएगा ?
राज्य के शहरी क्षेत्रों के परिवारों, विशेष रूप से आर्थिक रूप से कमजोर, असहाय एवं बेरोजगार परिवारों को आर्थिक सम्बल प्रदान करने के लिए मनरेगा की तर्ज पर शहरों में भी अब रोजगार सुनिश्चित करने के लिए इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना (IRGY Urban) मे प्रत्येक व्यक्ति को 100 दिन का गारंटी रोजगार दिया जाएगा ।
Indira Gandhi Shahri Rojgar Guarantee Yojana का बजट कितना है ?
इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना 2022-23 मे 800 करोड़ रुपये का बजट प्रावधान किया गया । राज्य मे दिसंबर 2022 तक 3.50 लाख जॉब कार्ड जारी किए गए । यह देश में सबसे बड़ी शहरी रोज़गार गारंटी योजना है।

इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के लाभ तथा विशेषताएं
- राजस्थान सरकार द्वारा इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना का शुभारंभ किया गया है।
- इस योजना के माध्यम से अगले वर्ष से शहरी क्षेत्रों में मनरेगा की तर्ज पर मांगे जाने वाले काम पर 100 दिन का रोजगार प्रदान किया जाएगा।
- इस योजना के संचालन के लिए 800 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे।
- मनरेगा योजना को अब तक ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित किया जा रहा था लेकिन अब इस योजना को शहरी क्षेत्रों में निवास करने वाले नागरिकों के लिए भी कार्यान्वित किया जाएगा।
- शहरी क्षेत्रों के नागरिकों को उनके निवास क्षेत्र के पास रोजगार उपलब्ध करवाया जाएगा जिससे कि शहरी परिवारों को संबल प्रदान हो सके।
- यह योजना शहरी क्षेत्र के बेरोजगार नागरिकों को रोजगार प्रदान करने में कारगर साबित होगी।
Rajasthan Shahari Rojgar Yojana 2023 पात्रता
राजस्थान राज्य के किसी भी शहरी स्थानीय निकाय क्षेत्राधिकार में निवास करने वाले प्रत्येक परिवार के 18 वर्ष से 60 वर्ष तक की उम्र के सदस्य जो इस योजनान्तर्गत पंजीकृत हैं। इस योजना अंतर्गत परिवार के पंजीयन हेतु जनाधार कार्ड अनिवार्य है एवं जन आधार कार्ड यूनिट को परिवार यूनिट माना जावेगा। जिस परिवार के पास जनाधार कार्ड उपलब्ध नहीं है, वे परिवार इस योजना में पंजीयन हेतु जन आधार कार्ड हेतु ई-मित्र केन्द्र या नगर पालिका सेवा केन्द्र पर आवेदन करते हुये आवेदन पत्र का पंजीयन क्रमांक अंकित कर प्रस्तुत कर सकेंगे। समस्त नगरीय निकायों द्वारा जनाधार कार्ड तैयार करने एवं योजना में पंजीयन करने हेतु 1 मई, 2022 से विशेष अभियान चलाया जायेगा। परिवार के कॉमन डेटा को जनाधार कार्ड के माध्यम से IRGY – Urban MIS Portal पर लिंक करना होगा।
इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना मे अनुमत कार्य
A. पर्यावरण सरंक्षण कार्य :
- सार्वजनिक स्थानों पर वृक्षारोपण का कार्य ।
- उद्यान संधारण सम्बन्धी कार्य ।
- फुटपाथ, डिवाईडर व अन्य सार्वजनिक स्थान पर लगे हुये पौधों को पानी देने व संधारण का कार्य ।
- नगरीय निकायों, वन, उद्यानिकी व कृषि विभाग के अधीन नर्सरी में पौधे तैयार करने का कार्य ।
- श्मशान व कब्रिस्तान में सफाई व वृक्षारोपण सम्बन्धी कार्य ।
- उद्यानिकी (Horticulture) से सम्बन्धी कार्य ।
- Forestry से सम्बन्धी कार्य ।
B. जल संरक्षण सम्बन्धी कार्य :
- तलाब, गिनाणी, टांके, बावडी, जोहड़ आदि की मिट्टी निकालने, सफाई व सुधार (Improvement) सम्बन्धी कार्य ।
- रेन वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर का निर्माण, मरम्मत व सफाई सम्बन्धी कार्य ।
- जल स्त्रोतों के पुनरुद्धार सम्बन्धी कार्य ।
C. स्वच्छता एवं सेनीटेशन सम्बन्ध कार्य :
- ठोस कचरा प्रबंधन (Solid waste management) सम्बन्धी कार्य ।
- नगरीय अपशिष्ठ के घर-घर संग्रहण (Door to door Collection) एवं पृथक्कीकरण (Segrigation) हेतु श्रमिक कार्य ।
- डम्पिंग साईट / एम. आर.एफ. सेन्टर पर कचरे का पृथक्कीकरण कार्य ।
- सार्वजनिक / सामुदायिक शौचालय व मूत्रालय की सफाई व रखरखाव
- नाला / नालियों की सफाई का कार्य
- सडक व सार्वजनिक स्थलों पर झाडियों व घास की सफाई कार्य ।
- निर्माण व विध्वंस कार्यों से उत्पन्न सामग्री को हटाने का कार्य ।
D. सम्पति विरूपण (Defacement of property) रोकने से सम्बन्धी कार्य :
- अतिक्रमण व अवैध बोर्ड / होर्डिंग्स / बैनर आदि हटाने हेतु लेबर कार्य ।
- सड़क डिवाईडर / रैलिंग / दीवार / सार्वजनिक दृश्य स्थल (Publicly visible spaces) आदि की पुताई / पेंटिंग का कार्य ।
E. कन्वर्जेन्स कार्य :
- प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी), मुख्यमंत्री जन आवास योजना के अंतर्गत निर्माण कार्य में कन्वर्जेन्स ।
- केन्द्र व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के अनुमत घटक के साथ निर्माण कार्य में कन्वर्जेन्स ।
- नगरीय निकाय के स्वयं के स्त्रोत से संचालित निर्माण कार्य में श्रम मद हेतु कन्वर्जेन्स ।
F. सेवा सम्बन्धी कार्य ।
- कॉयन हाउस / गौशाला में श्रमिक कार्य ।
- नगरीय निकाय कार्यालयों में Multi Task Services कार्य, रिकॉर्ड कीपिंग कार्य ।
G. हेरीटेज संरक्षण से संबद्ध कार्य ।
H. अन्य कार्य :
- नगरीय निकायों व सार्वजनिक भूमि की सुरक्षा / फेन्सींग / चारदीवारी / गार्ड इत्यादि से संबद्ध कार्य ।
- नगरीय निकाय क्षेत्र में पार्किंग विकास व पार्किंग स्थल प्रबंधन से संबद्ध कार्य ।
- आवारा पशुओं को पकड़ने, रखने व प्रबंधन से सम्बन्धी कार्य ।
- राजीव गांधी सेवा केन्द्र की तर्ज पर मॉडल भवन निर्माण ।
- राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर अनुमत अन्य कार्य ।
Indira Gandhi Shahri Rojgar Guarantee Yojana Required Documents
- पासपोर्ट आकार की फोटो
- जनाधार कार्ड
- आधार कार्ड
- राजस्थान में वर्तमान निवास से सम्बन्धित दस्तावेज
- राजस्थान में स्थायी निवास से सम्बन्धित दस्तावेज
- बैंक खाते की पासबुक
इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना मे आवेदन कैसे करें ?
- योजना में आवेदन करने के लिये परिवार का जन-आधार कार्ड बना होना आवश्यक है, कार्ड नहीं होने की दशा में आप जन-आधार पोर्टल पर स्वयं अथवा नजदीकी ई-मित्र पर पंजीयन करा सकते है।
- जॉब कार्ड/कार्य के लिए आवेदन करने के लिए नजदीकी ई-मित्र पर, SSOID के माधयम से,नगरीय निकाय कार्यालय पर अथवा ऑफिसियल वेबसाईट आवेदन कर सकते है।
- दिये गये लिंक पर जाकर जॉब कार्ड बनाने या कार्य के आवेदन हेतु जनआधार कार्ड/जन आधार नामांकन आईडी दर्ज करें।
- जनआधार कार्ड/जन आधार नामांकन आईडी दर्ज करने के पश्चात् मुखिया के मोबाइल पर भेजा गया ओटीपी दर्ज करें।
- योजना में पंजीयन हेतु दिये गये परिवार के सदस्यों का चयन करें, तत्पश्चात दिये गये आवेदन के बटन पर क्लिक करें व जॉब कार्ड डाउनलोड करें।
Indira Gandhi Shahri Rojgar Guarantee Yojana Key Point For Competitive Exam
योजना का नाम | इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना |
योजना कब शुरू हुई | 9 सितंबर 2022 |
योजना का संचालन | स्थानीय निकाय विभाग राजस्थान |
योजना का उद्देश्य | मनरेगा की तर्ज पर शहरों मे 100 दिन का गारंटी रोजगार |
योजना के लाभार्थी | शहरी निकायों में निवास करने वाले प्रत्येक परिवार के 18 वर्ष से 60 वर्ष तक की उम्र के सदस्य |
योजना का बजट | 800 करोड़ रुपये |
योजना रिपोर्ट (दिसम्बर 2022 तक) | योजना के अंतर्गत अब तक 3.50 लाख जॉब कार्ड जारी । |
Online Application | Click Here |
Official Website | Click Here |
Telegram | Click Here |
Home Page | Click Here |
अगर आपको Indira Gandhi Shahri Rojgar Guarantee Yojana से संबंधित जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों एवं जान पहचान बाले लोगों के पास अवश्य शेयर करें, एवं उन्हें इस योजना के लाभ से अवगत कराएं तथा इसी प्रकार के अन्य लाभकारी योजनाओं की जानकारी के लिए नोटिफिकेशन बटन को अवश्य दबाएं।
Indira Gandhi Shahri Rojgar Guarantee Yojana FAQ’s
देश में सबसे बड़ी शहरी रोज़गार गारंटी योजना कौनसी है ?
इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना
इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना किस राज्य की योजना है?
राजस्थान
इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना कब शुरू हुई ?
09 सितंबर 2022
इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना का बजट प्रावधान कितना है ?
800 करोड़ रुपये
इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना का उद्देश्य क्या है ?
मनरेगा की तर्ज पर शहरों मे 100 दिन का गारंटी रोजगार