Rajasthan Mukyamantri Nishulk Dava Yojana
राजस्थान मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना, Rajasthan Mukyamantri Nishulk Dava Yojana, राजस्थान नि:शुल्क दवा योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना राजस्थान चिकित्सा क्षेत्र में देशभर में अनुपम योजना है। इसके तहत प्रदेश के सभी श्रेणी के राजकीय चिकित्सा संस्थानों में आने वाले सभी रोगियों को आवश्यक दवा सूची में सम्मिलित दवाइयां पूर्णत निशुल्क उपलब्ध करवाई जा रही है । राजस्थान के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना का शुभारंभ किया गया है।

Rajasthan Mukyamantri Nishulk Dava Yojana क्या है ?
मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना एवं निःशुल्क जांच योजना का सुद्रढीकरण कर राज्य सरकार द्वारा आमजन के स्वास्थ्य में निरन्तर सुधार की प्रक्रिया जारी है। इस योजना का लाभ राज्य की सम्पूर्ण जनता के लिये उपलब्ध कराया जा रहा है तथा राज्य का कोई भी व्यक्ति दवा के अभाव में चिकित्सा सुविधा से वंचित नहीं है। राजस्थान मेडिकल सर्विसेज कार्पोरेशन के माध्यम से राज्य के लगभग 17550 चिकित्सा संस्थानों में नि:शुल्क दवायें उपलब्ध करायी जा रही है।
राजस्थान मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना का उद्देश्य
इस योजना का मुख्य उद्देश्य राजकीय चिकित्सालय में आने वाले सभी अंतरंग एवं बहिरंग रोगियों को आवश्यक दवा सूची में सम्मिलित दवाई निशुल्क उपलब्ध करवाना है। अब वह सभी नागरिक जो आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण दवाई नहीं खरीद सकते थे उनको दवाई प्रदान की जाएगी। जिससे कि उनके स्वास्थ्य में सुधार आएगा। यह Mukhyamantri Nishulk Dava Yojana प्रदेश के नागरिकों के जीवन स्तर में भी सुधार लाएगी।
Rajasthan Mukyamantri Nishulk Dava Yojana कब शुरू हुई ?
राजस्थान के सभी चिकित्सालयों मे आने वाले रोगियों को निशुल्क दवा वितरण करने के उद्देश्य से राजस्थान मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना 2 अक्टूबर 2011 से लागू की गई । राज्य चिकित्सालय में आने वाले सभी अन्तरंग एवं बहिरंग रोगियों को आवश्यक दवा सूची में शामिल दवाओं में से दवा उपलब्ध करवाना. योजना 2 अक्टूबर 2011 से शुरू की गई है. आउटडोर रोगियों के लिए चिकित्सालय समयानुसार तथा इंडोर / आपातकालीन रोगियों के लिए चिकित्सालयों में 24 घंटे सुविधा उपलब्ध है.
राजस्थान मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना के तहत लाभ
- राज्य की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए सामान्य उपयोग में आने वाली आवश्यक दवाईयों का नि:शुल्क वितरण किया जा रहा है।
- आम वर्ग के दवा पर होने वाले खर्च में कटौती हो रही है।
- धन की कमी के चलते चिकित्सा सेवाओं से वंचित लोगों का ईलाज सम्भव होगा।
- दवाईयां व इन्जेक्शन आदि के साथ साथ सामान्यत: उपयोग में आने वाले सर्जिकल आईटम्स जैसे नीडल, डिस्पोजेबल सिरीज, आईवीए ब्लड ट्रान्सफ्यूजन सेट व टांकों हेतु सूजर्स आदि भी नि:शुल्क उपलब्ध करवाये जा रहै है।
राजस्थान निशुल्क दवा योजना मे दी जाने वाली दवा सूची
दवा | 1594 |
सर्जिकल | 928 |
सूचर्स | 185 |
कुल | 2707 |
Rajasthan Mukhyamantri Nishulk Dava Yojana पात्रता
- राजस्थान के मूल निवासी।
- निम्नलिखित कार्ड धारक :-
- जन आधार कार्ड।
- भामाशाह कार्ड।
- आधार कार्ड।
Rajasthan Mukhyamantri Nishulk Dava Yojana दस्तावेज –
- जन आधार।
- भामाशाह कार्ड।
- आधार कार्ड।
आवेदन कैसे करें
- प्रदेशवासियों को आवेदन के लिए कही भी जाने की आवश्यकता नहीं है।
- प्रदेश के किसी भी राजकीय चिकित्सालय में जन आधार कार्ड या भीमाशाह कार्ड या आधार कार्ड दिखाने पर इस योजना का लाभ लिया जा सकता है।
- रोगी की पर्ची की सॉफ्टवेयर में एंट्री की जायेगी ताकि चिकित्सा का विवरण रखा जा सके।
Rajasthan Mukhyamantri Nishulk Dava Yojana Key Point For Competitive
योजना का नाम | राजस्थान मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना |
योजना कब शुरू हुई | 02 अक्टूबर 2011 |
योजना का संचालन | चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग राजस्थान |
योजना का देय लाभ | निशुल्क OPD व IPD दवा वितरण |
योजना के लाभार्थी | राजस्थान के सभी नागरिक |
योजना का बजट | 1150 करोड़ रुपये राज्य (790 करोड़) केंद्र (360 करोड़) |
योजना रिपोर्ट (दिसम्बर 2022 तक) | योजना के अंतर्गत अब तक 3680 करोड़ रुपये का लाभ दिया जा चुका है । |
Official Notification | Click Here |
Telegram | Click Here |
Home Page | Click Here |
Rajasthan Mukhyamantri Nishulk Dava Yojana FAQ’s
राजस्थान मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना कब शुरू हुई ?
02 अक्टूबर 2011 से
राजस्थान मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना मे कितनी दवाइयों का वितरण किया जा रहा है ?
राजस्थान निशुल्क दवा योजना की दवा सूची मे 1594 प्रकार की दवाइयाँ, 928 सर्जिकल एवं 185 सूचर्स शामिल है ।