Rajasthan Gramin Olympic Khel 2023 राजस्थान ग्रामीण ओलम्पिक खेल उद्देश्य, पात्रता, खेल लिस्ट, रजिस्ट्रेशन सभी जानकारी यहाँ से देखे ।

Rajasthan Gramin Olympic Khel 2023
Rajasthan Gramin Olympic Khel 2023
  • Post category:Home / Rajasthan
  • Reading time:9 mins read
  • Post last modified:July 20, 2023

Rajasthan Gramin Olympic Khel 2023

राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल राजस्थान Rajasthan Gramin Olympic Khel, Rajiv Gandhi Gramin Olympic Khel 2023, Rajasthan Rajiv Gandhi Rural Olympic Games 2023 माननीय मुख्यमंत्री महोदय की बजट घोषणा वर्ष 2021-22 की घोषणा संख्या-62 की अनुपालना में ग्राम स्तर पर खेल प्रतिभाओं की खोज कर आगे लाने के लिए राज्य खेलो की तर्ज पर ग्राम पंचायत स्तर, ब्लॉक स्तर, जिला स्तरीय एवं राज्य स्तरीय राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेलो का आयोजन किया गया है।

Rajasthan Gramin Olympic Khel 2023
Rajasthan Gramin Olympic Khel 2023

राजस्थान सरकार राज्य के ग्रामीण इलाकों मे छिपी प्रतिभाओ को राज्य स्तर पर लाने के लिए Rajasthan Gramin Olympic Khel 2023 का आयोजन किया गया । Rajiv Gandhi Gramin Olympic Khel प्रतियोगिता मे राज्य के सभी आयु के नागरिक शामिल हुए । इस खेल प्रतियोगिता मे राज्य के लगभग 30 लाख से अधिक खिलाड़ी अलग अलग खेलों मे भाग लिए । इस पेज पर हम जानते है Rajasthan Rajiv Gandhi Olympic Khel 2023 से जुड़ी हुई सभी महत्त्वपूर्ण जानकारी ।

Contents hide

Rajiv Gandhi Gramin Olympic Khel क्या है ?

राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल प्रतियोगिता की घोषणा माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा बजट वर्ष 2021-22 की घोषणा की अनुपालना में ग्राम स्तर पर खेल प्रतिभाओ की खोज कर आगे लाने के लिए राज्य खेलो पर ग्राम पंचायत स्तर, ब्लॉक स्तर, जिला स्तर और राज्य स्तरीय राजस्थान ग्रामीण ओलम्पिक खेलो का आयोजन किया गया।

Rajasthan Rural Olympic Game का उद्देश्य

राजस्थान ग्रामीण ओलिम्पिक खेल प्रतियोगिता शुरू करने का मुख्य उद्देश्य राजस्थान के ग्रामीण क्षेत्रों मे छिपी खेल प्रतिभाओ को खोज कर आगे लाने के लिए अन्य खेलों की तरह ही राज्य मे ग्राम पंचायत, ब्लॉक, जिला व राज्य स्तरीय राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेलों का आयोजन किया गया ।

hand pointingइसे भी देखे: I am Shakti Udan Yojana Rajasthan इंदिरा गांधी आई एम महिला शक्ति उड़ान योजना के लाभ व जानकारी यहाँ से देखे ।

मुख्यमंत्री ने बताया कि ग्रामीण ओलम्पिक में भाग लेने के लिए करीब 30 लाख लोगों ने पंजीकरण कराया है। ग्राम पंचायत स्तर पर 2 लाख से अधिक टीमें गठित की जा चुकी हैं। आज राजस्थान में खेलों के प्रति जो माहौल बन रहा है, वह अविश्वसनीय है। ग्रामीण ओलम्पिक सभी आयुवर्ग के लिए है। यदि प्रतिभावान खिलाड़ियों को खोज कर उन्हें उचित प्रशिक्षण दिया जाए, तो वे राष्ट्रीय और अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर देश एवं प्रदेश का नाम रोशन कर सकते हैं।

राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल 2023 कब शुरू होंगे

जयपुर, 8 जुलाई। राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक – 2023 के आयोजन की तिथि में परिवर्तन किया गया है। अब इन खेलों का शुभारंभ 5 अगस्त, 2023 को होगा। पूर्व में यह तिथि 10 जुलाई, 2023 निर्धारित थी।

 शासन सचिव, खेल विभाग श्री नरेश कुमार ठकराल ने बताया कि आगामी दिनों में बारिश की संभावना एवं अन्य कारणों के मध्यनजर इन खेलों के आयोजन की तिथियों में बदलाव किया गया है। उन्होंने कहा कि खेलों के आयोजन को लेकर राज्य सरकार की पूरी तैयारी है। इस अवधि में खिलाड़ियों को अभ्यास करने का पर्याप्त समय मिलेगा। खेलों में भाग लेने के लिए करीब 57 लाख लोगों ने पंजीकरण करवाया है, जो एक विश्व रिकॉर्ड है।

उल्लेखनीय है कि राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलम्पिक में भाग लेने के लिए प्रतिभागियों ने जबर्दस्त उत्साह दिखाते हुए बड़े स्तर पर रजिस्ट्रेशन करवाए हैं। राज्य सरकार एवं प्रतिभागी खेलों की तैयारी में जोर-शोर से जुटे हुए हैं। लगभग 54.70 लाख प्रतिभागी इन खेलों में हिस्सा लने के लिए पंजीकरण करवा चुके हैं। अब रजिस्ट्रेशन की अवधि 23 जून तक बढ़ाये जाने से प्रतिभागियों की संख्या में भी बढ़ोतरी होगी।  

राजस्थान ग्रामीण ओलिम्पिक खेल के प्रथम संस्करण कब हुआ ?

राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल राजस्थान का राज्यस्तरीय शुभारंभ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जोधपुर की लूनी पंचायत समिति के पाल गाँव से किया गया ।  हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल 29 अगस्त 2022 से शुरू हुआ । जोधपुर से शुभारंभ राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का समापन जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में 20 अक्टूबर 2022 को हुआ ।

hand pointingMust Read: Rajasthan Mukhymantri Kisan Mitra Urja Yojana राजस्थान मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना

इन खेलों का आयोजन पंचायत स्तर (panchayat level) पर 29 अगस्त से 1 सितंबर तक, ब्लॉक स्तर (block level) पर 12 सितंबर से 15 सितंबर तक, जिला स्तर (district level) पर 22 सितंबर से 25 सितंबर तक एवं राज्य स्तर (state level) पर 2 अक्तूबर से 5 अक्तूबर तक किया गया।

Rajiv Gandhi Gramin Olympic Khel नारा

राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल का आयोजन सम्पूर्ण राजस्थान मे एक साथ किया गया । इन खेलों के शुभारंभ पर सरकार की ओर से ‘खेलेगा राजस्थान, जीतेगा राजस्थान’ एवं ‘हिट राजस्थान, फिट राजस्थान’ जैसे नारे खेलों को लेकर दिए गए पूरे राजस्थान मे गूँजे ।

hand pointingइसे भी देखे: Rajasthan Mukhyamantri Rajshree Yojana राजस्थान मुख्यमंत्री राजश्री योजना मे 50 हजार रुपये की सहायता । फॉर्म PDF डाउनलोड, पात्रता, जरूरी दस्तावेज

राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का शुभंकर का क्या नाम है?

राज्य एवं राष्ट्रीय खेलों की तरह इन राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का भी शुभंकर निर्धारित किया गया है। यह शुभंकर ‘शेरू’ है। लोगो के साथ इसका अनावरण 22 अगस्त 2022 को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Rajasthan’s CM Ashok Gehlot) ने जयपुर (Jaipur) स्थित सवाई मान सिंह स्टेडियम में किया। इस अवसर पर राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों को लेकर जानकारी भी दी गई।

rajiv gandhi gramin olympic khel 2022 shubhankar
rajiv gandhi gramin olympic khel 2022 shubhankar

राजीव गांधी ग्रामीण खेल ओलंपिक में कौन कौन से खेल शामिल है?

राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों में कुल छह खेलों की प्रतिस्पर्धाएं आयोजित की गई । जिन खेलों को इस आयोजन में शामिल किया गया है, इनमें कबड्डी, शूटिंग बाल, वॉलीबॉल, टेनिस बॉल क्रिकेट, खो-खो एवं हॉकी शामिल हैं। शूटिंग बॉल एवं खो खो को छोड़कर सभी प्रतियोगिताएं बालक/बालिका वर्ग के लिए आयोजित की जाएंगी। शूटिंग बाल जहां केवल बालकों के लिए है, वहीं खो खो का आयोजन केवल बालिकाओं के लिए किया जाएगा।

  • कबड्डी
  • खो खो (बालिका वर्ग )
  • शूटिंग बॉल (बालक वर्ग )
  • वॉलीबॉल
  • बॉल क्रिकेट
  • टेनिस

Rajiv Gandhi Gramin Olympic Khel का बजट कितना है ?

राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का शुभारंभ 29 अगस्त 2022 को किया गया । लेकिन इन खेलों की घोषणा बजट 2021-22 मे की गई थी । प्रदेश में व्यापक स्तर पर खेलों का वातावरण तैयार करने के लिए लोकप्रिय खेलों जैसे- कबड्डी, शूटिंग बाल, वॉलीबॉल, टेनिस बॉल क्रिकेट, खो-खो एवं हॉकी के ग्राम पंचायत, ब्लाक, जिला व राज्य स्तरीय कराये जाने की घोषणा की थी । इस हेतु 40 करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया ।

Must Read: Indira Gandhi Matritva Poshan Yojana (IGMPY) इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना

राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल 2022 मे कितने लोगों ने भाग लिया ?

इन खेलों में प्रदेश की कुल 11 हज़ार 285 ग्राम पंचायतों में एक साथ लगभग 29 लाख 80 हज़ार खिलाड़ियों ने छह खेलों के लिये पंजीकरण कराया है। इनकी 2 लाख 21 हज़ार 55 टीमें बनी हैं, जिनमें 20 लाख 37 हज़ार पुरुष तथा 10 लाख महिला खिलाड़ी शामिल हैं। इनमें बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक शामिल हैं।

Must Read: Rajiv Gandhi Shahri Olympic Khel 2023 राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेल उद्देश्य, पात्रता, खेल लिस्ट व रजिस्ट्रेशन सभी जानकारी यहाँ से देखे ।

राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल मे विजेता लिस्ट

खेल  स्वर्ण पदकरजत पदककास्यं पदक सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी
कबड्डी   (बालक)  चूरू      हनुमानगढ़   नागौरसोनू
कबड्डी  (बालिका)हनुमानगढ़  नागौरअजमेरप्रियंका
वॉलीबाल (बालक)चूरूझुंझुनूं  चित्तौड़गढ़  संदीप
वॉलीबाल (बालिका)हनुमानगढ़  श्रीगंगानगरचूरूकविता
टेनिसबॉल क्रिकेट (बालक)  बीकानेरजैसलमेरबांसवाड़ाबिशनाराम
टेनिसबॉल क्रिकेट (बालिका)जयपुर  अजमेरउदयपुरज्वाला
हॉकी (बालक)हनुमानगढ़  भीलवाड़ाअजमेरलवीश
हॉकी (बालिका) हनुमानगढ़  चूरूसीकरनर्मदा
शूटिंग वॉलीबाल (बालक)हनुमानगढ़ श्रीगंगानगरजयपुरजसविंदर सिंह
खो-खो (बालिका)सीकर बीकानेरहनुमानगढ़  कंचन सामोता
Rajiv Gandhi Gramin Olympic Khel Winner List 2022
Rajiv Gandhi Gramin Olympic Khel Winner List 2022

Rajasthan Gramin Olympic Khel 2023 के तहत पात्रता

  • आवेदक खिलाड़ी को राजस्थान का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है।
  • केवल राज्य के ग्रामीण इलाकों में रहने वाले खिलाड़ी ही इस योजना के तहत आवेदन करने के पात्र हैं।
  • स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों से लेकर 100 साल तक के बूढ़े नागरिक इस योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं।

आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

  • सबसे पहले‌ इच्छुक खिलाड़ी को राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुलकर आ जाएगा।
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
  • इस फॉर्म में आपको पूछी गई सभी जानकारियो जैसे- जिला का नाम, ग्राम पंचायत, आधार नंबर, डेट ऑफ बर्थ, खिलाड़ी का नाम, पता आदि को ध्यानपूर्वक पढ़कर दर्ज कर देना है।
  • इसके बाद आपको Submit के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • इस प्रकार आप राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल के तहत अपना पंजीकरण कर सकते हैं।

Rajasthan Gramin Olympic Khel Yojana Key Point For Competitive Exam

कार्यक्रम का नामराजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल राजस्थान
कार्यक्रम कब शुरू हुआप्रथम – 29 अगस्त 2022 से 20 अक्टूबर 2022 तक
द्वितीय – 05 अगस्त 2023 से प्रारंभ
कार्यक्रम का उद्देश्य राज्य के ग्रामीण इलाकों में खेल प्रतिभा को बढ़ावा देना
कार्यक्रम के लाभार्थीराज्य के ग्रामीण इलाकों के नागरिक
योजना का बजट40 करोड़
प्रमुख खेलकबड्डी, शूटिंग बाल (बालक), वॉलीबॉल, टेनिस बॉल क्रिकेट, खो-खो (बालिका) एवं हॉकी
शुभंकर शेरु
Official WebsiteClick Here
TelegramClick Here
Go to Home PageClick Here

अगर आपको Rajasthan Gramin Olympic Khel Yojana से संबंधित जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों एवं जान पहचान बाले लोगों के पास अवश्य शेयर करें, एवं उन्हें इस योजना के लाभ से अवगत कराएं तथा इसी प्रकार के अन्य लाभकारी योजनाओं की जानकारी के लिए नोटिफिकेशन बटन को अवश्य दबाएं।

Rajasthan Gramin Olympic Khel FAQ’s

  1. राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल किस राज्य मे हुए ?

    राजस्थान

  2. राजस्थान राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों मे कितने खेल शामिल है ?

    राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेलों मे 6 खेल कबड्डी, शूटिंग बाल (बालक), वॉलीबॉल, टेनिस बॉल क्रिकेट, खो-खो (बालिका) एवं हॉकी शामिल है ।

  3. राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल 2023 का आयोजन कब शुरू होगा ?

    राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेलों का आयोजन 10 जुलाई 2023 से प्रारंभ होगा।

  4. राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेलों मे सरकार ने कितने बजट का प्रावधान किया ?

    40 करोड़

  5. राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल का शुभंकर क्या है ?

    शेरु