Mukhyamantri Vidyut Anudan Yojana 2023 देश मे बढ़ती महंगाई और रोजगार की कमी को देखते हुए देश के सभी राज्य अपने राज्य के नागरिकों के हित के लिए नई नई योजनाएं चला रहे है । ताकि उनकी जनता किसी प्रकार से इन सभी संकटों से निजात पा सके । इसी तरह राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने राज्य के नागरिकों को देश मे बढ़ती महंगाई को देखते हुए बिजली बिलों मे छूट प्रदान करने हेतु एक नई योजना राजस्थान मुख्यमंत्री घरेलू विद्युत अनुदान योजना Mukhyamantri Vidyut Anudan Yojana 2023 शुरू की ।

राजस्थान फ्री बिजली योजना मे राज्य के सभी वर्गों के नागरिकों को बिजली बिलों मे छूट प्रदान की गई । इस योजना मे शून्य राशि के बिजली बिल या बिजली बिलों की राशि मे अनुदान दिया जा रहा है ।
राजस्थान मुख्यमंत्री घरेलू विद्युत अनुदान योजना क्या है ?
छोटे कनेक्शन और सामान्य श्रेणी के लगभग 83 लाख कनेक्शन राजस्थान में है। इनमें से 25 लाख कनेक्शन ऐसे हैं, जिनका कनेक्शन 51 यूनिट से ऊपर तक का है, पर वे 50 यूनिट ही महीने में बिजली का उपयोग कर पाते हैं। ऐसे सभी उपभोक्ताओं को शून्य बिजली बिल प्रदान किए जाने का प्रावधान है। इससे बीपीएल और कमजोर वर्ग के साथ-साथ छोटे उपभोक्ताओं को भी लाभ मिल सकेगा। इसके लिए सरकार द्वारा 118 लाख घरेलू उपभोक्ताओं को बिजली पर सब्सिडी यानी छूट देने की घोषणा की गई है।
Mukhyamantri Vidyut Anudan Yojana का उद्देश्य
अब सभी श्रेणी के घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं को 50 यूनिट तक बिजली उपभोग पर बिजली पूरी तरह से मुफ्त मिलेगी वहीं इससे अधिक यूनिट विद्युत व्यय करने वाले उपभोक्ताओं को भी बिजली बिलों में बड़ी राहत दी गई है।
Rajasthan Mukhyamantri Vidyut Anudan Yojana Kab Shuru Hui
राजस्थान मुख्यमंत्री घरेलू विद्युत अनुदान योजना कब शुरू हुई ? राजस्थान मुख्यमंत्री फ्री बिजली योजना कब लागू की गई ? राज्य के नागरिकों को बिजली बिलों मे राहत प्रदान करने के लिए राजस्थान विद्युत विभाग ने 01 अप्रैल 2022 से मुख्यमंत्री घरेलू बिजली अनुदान योजना शुरू की गई ।
राजस्थान मुख्यमंत्री घरेलू विद्युत अनुदान योजना मे कितना अनुदान दिया जा रहा है ?
इस योजना के तहत घरेलू उपभोक्ताओं को बिजली बिल में 50 यूनिट प्रतिमाह तक बिजली के उपभोग पर 50 यूनिट विद्युत मुफ्त दी जा रही है। इसके अतिरिक्त 150 यूनिट तक 3 रुपये प्रति यूनिट का अनुदान, 150 से 300 यूनिट तक के उपभोग पर 2 रुपये प्रति यूनिट अनुदान एवं 300 यूनिट प्रतिमाह से अधिक उपभोग करने वाले उपभोक्ताओं को स्लैब के अनुसार छूट का लाभ प्राप्त हो रहा है। इस योजना में सरकार द्वारा एक करोड़ 18 लाख घरेलू उपभोक्ताओं को बिजली पर सब्सिडी यानी छूट देने की घोषणा की गई थी।
Rajasthan Mukhyamantri Gharelu Vidyut Anudan Yojana Budget
मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की इस लोककल्याणकारी घोषणा से राज्य के घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं को 6 हजार करोड़ रुपए से भी अधिक की राहत मिलेगी। उन्होंने बताया कि ऊर्जा विभाग के इस आदेश से राज्य सरकार करीब 6295 करोड़ रुपए का सालाना भार वहन करेगी। राज्य सरकार की इस घोषणा से करीब 80 लाख घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं का बिजली बिल शून्य हो जाएगा
Rajasthan Mukhyamantri Vidyut Anudan Yojana की पात्रता
- राजस्थान राज्य का स्थायी निवासी होना आवश्यक है।
- सिर्फ घरेलू कनेक्शन पर बिजली बिल में सब्सिडी प्रदान की जाएगी।
- जिन परिवारों की आय कम है, उन परिवारों को इस योजना से जोड़ा जाएगा।
- चिरंजीवी योजना से जुड़े लाभार्थी इस योजना का लाभ लेने के लिए पात्र है।
मुख्यमंत्री फ्री बिजली योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज
- जन-आधार कार्ड
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- बिजली बिल
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नम्बर
राजस्थान मुख्यमंत्री घरेलू विद्युत अनुदान योजना 2023 के लाभ व विशेषताएं
- 50 यूनिट तक के लिए बिजली बिल माफ किए जाएंगे।
- 150 यूनिट तक 3 रु. प्रति यूनिट चार्ज लगेगा।
- 300 यूनिट तक 2 रु. प्रति यूनिट चार्ज लगेगा।
- सभी परिवारों को बिजली बिल में सब्सिडी प्रदान की जाएगी।
- इस योजना से बिजली की समस्या से लाभार्थियों को निजात मिलेगी।
- यह योजना लाभार्थियों के हितों को ध्यान में रखकर शुरु की गई है।
- इस योजना से 118 लाख घरेलू उपभोक्ताओं को सीधा लाभ मिल सकेगा।
- योजना का लाभ ले रहे लाभार्थियों को आत्म-निर्भर एवं सशक्त बनाया जाएगा।
Rajasthan Mukhyamantri Vidyut Anudan Yojana December 2023 Report
ऊर्जा राज्यमंत्री श्री भंवर सिंह भाटी ने बताया कि योजना के अंतर्गत कुल 1 करोड़ 23 लाख 62 हजार 574 घरेलू उपभोक्ताओं को वित्तीय वर्ष 2022-23 में माह दिसम्बर 2022 तक 3 हजार 972 करोड़ रूपये का अनुदान दिया जा चुका है। उक्त घरेलू उपभोक्ताओं मे से 38 लाख 89 हजार 156 घरेलू उपभोक्ताओं को शून्य राशि के बिजली बिल जारी किये गये हैं।
Key Point for Competetive Exam of Rajasthan Mukhymantri Vidyut Anudan Yojana
योजना का नाम | राजस्थान मुख्यमंत्री घरेलू विद्युत अनुदान योजना 2023 |
योजना का लाभ देय | 01 अप्रैल 2022 से |
योजना का प्रारंभ | 01 अप्रैल 2022 से |
योजना का संचालन | ऊर्जा विभाग राजस्थान |
योजना का लाभ | बिजली बिलों मे अनुदान |
वित्तीय वर्ष 2022-23 मे दिसंबर 2022 तक देय अनुदान | 3972 करोड़ रुपये |
योजना का बजट | 6295 करोड़ रुपये |
Official Website | energy.rajasthan.gov.in |
Telegram | Click Here |
Go to Home Page | Click Here |
हमारे द्वारा दी गई Rajasthan Mukhyamantri Vidyut Anudan Yojana के बारे में जानकारी आपको कैसी लगी यह भी अच्छी लगी हो तो कृपया दी गई जानकारी को ज्यादा से ज्यादा शेयर अवश्य करें जिससे अन्य लोग भी इस योजना का लाभ उठा सकते है।
Rajasthan Mukhyamantri Vidyut Anudan Yojana FAQ’s
मुख्यमंत्री विद्युत अनुदान योजना किस राज्य की योजना है ?
राजस्थान
मुख्यमंत्री विद्युत अनुदान योजना कब शुरू की गई ?
1 अप्रैल 2022 से