MukhyaMantri Nishulk Uniform Vitran Yojana राजस्थान मुख्यमंत्री निःशुल्क यूनिफार्म वितरण योजना आवेदन, पात्रता व कार्यान्वयन

राजस्थान मुख्यमंत्री निःशुल्क यूनिफार्म वितरण योजना MukhyaMantri Nishulk Uniform Vitran Yojana, Rajasthan CM Nishulk Uniform Vitran Yojana 2022, rajasthan School Uniform Yojana 2022
MukhyaMantri Nishulk Uniform Vitran Yojana
  • Post category:Home / Rajasthan
  • Reading time:8 mins read
  • Post last modified:February 10, 2023

MukhyaMantri Nishulk Uniform Vitran Yojana

राजस्थान मुख्यमंत्री निःशुल्क यूनिफार्म वितरण योजना MukhyaMantri Nishulk Uniform Vitran Yojana, Rajasthan CM Nishulk Uniform Vitran Yojana 2022, rajasthan school uniform yojana 2022: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा की गई बजट घोषणा 2021-22 के बिन्दु संख्या 6.05.0 के अनुसार राजस्थान के राजकीय विद्यालयों मे अध्ययनरत कक्षा 1 से 8 के समस्त विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री निशुल्क यूनिफॉर्म वितरण योजना 2022 प्रारंभ की गई । जिसमे सभी विद्यार्थियों को फ्री यूनिफॉर्म के 2 सेट दिए जाने की घोषणा की गई है ।

राजस्थान मुख्यमंत्री निःशुल्क यूनिफार्म वितरण योजना MukhyaMantri Nishulk Uniform Vitran Yojana, Rajasthan CM Nishulk Uniform Vitran Yojana 2022, rajasthan School Uniform Yojana 2022
MukhyaMantri Nishulk Uniform Vitran Yojana

आज के इस आर्टिकल में हम आपको Mukhyamantri Nishulk Uniform Vitran Yojana से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने जा रहे है जैसे- इस योजना को राज्य सरकार द्वारा किस उद्देश्य से आरंभ किया गया है तथा इसके लाभ, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज आदि क्या है।

Contents hide

Rajasthan Mukhyamantri Nishulk Uniform Vitran Yojana 2022 क्या है?

राजस्थान यूनिफार्म योजना राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के द्वारा शुरू किया गया है I योजना के तहत राजस्थान के जितने भी सरकारी विद्यालय हैं जिनमें 1 से लेकर 8 वर्ग के छात्रों को सरकार फ्री में यूनिफॉर्म प्रदान करेगी I राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी के द्वारा शिक्षा स्तर में बढ़ोत्तरी करने हेतु मुख्यमंत्री निशुल्क यूनिफॉर्म वितरण योजना को आरंभ किया गया है। इस योजना के अंतर्गत सभी स्कूली विद्यार्थियो को निःशुल्क ड्रेस प्रदान की जाएगी। इस योजना के अंतर्गत शिक्षा विभाग दवारा प्रदेश के 64,479 सरकारी स्कूलों के कक्षा 1 से 8 तक पढ़ने वाले बच्चों को स्कूल यूनिफार्म फैब्रिक के 02 सेट उपलब्ध करवाए जाएंगे।

Must Read: मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना 2022 की सम्पूर्ण जानकारी यहाँ से देखे।

Rajasthan Mukhyamantri Free Dress Vitran Yojana 2022 का उद्देश्य

मुख्यमंत्री निशुल्क यूनिफॉर्म वितरण योजना को शुरू करने का उद्देश्य है शिक्षा स्तर को आगे बढ़ाना। इस योजना से विद्यार्थियों में सामाजिक समरसता एवं एकरूपता आयेगी तथा अनुशासनात्मक परिवेश का विकास भी होगा। इससे पहली कक्षा से लेकर आंठवी कक्षा तक पढ़ने वाले बच्चों को मुफ्त ड्रेस देना। इससे बच्चे स्कूल भी रेगुलर आएंगे और उनके परिवार पर किसी तरह का जोर नहीं पड़ेगा। इसी को ध्यान में रखते हुए इस योजना को शुरू किया गया है। योजना का मुख्य उद्देश्य कक्षा 01 से 08 तक पढने वाले सरकारी स्कूलों के बच्चों को यूनिफार्म फैब्रिक के 02 सेट उपलब्ध करवाना है|

इसे भी देखे : राजस्थान सौर कृषि आजीविका योजना 2022 के तहत किसान अपनी जमीन पर सोलर पैनल लगाकर लाखों रुपये कमा सकते है । योजना की सम्पूर्ण जानकारी यहाँ से देखे ।

Rajasthan Mukhyamantri Nishulk Uniform Vitran Yojana 2022 कब शुरू हुई?

राजकीय विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक अध्ययनरत समस्त विद्यार्थियों को निःशुल्क यूनिफॉर्म देने के लिए मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने 29 नवम्बर, 2022 (मंगलवार) को मुख्यमंत्री निःशुल्क यूनिफॉर्म वितरण योजना शुरू की है। योजना के अन्तर्गत 67.58 लाख विद्यार्थियों को निःशुल्क यूनिफॉर्म के दो सैट उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।

इसे भी पढे : Rajasthan Indira Rasoi Yojana 2022 राजस्थान इंदिरा रसोई योजना की सम्पूर्ण जानकारी यहाँ से देखे ।

Rajasthan Mukhyamantri Nishulk Uniform Vitran Yojana पात्रता

  • आवेदक को राजस्थान राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए|
  • कक्षा 01 से 08 तक पढने वाले सरकारी स्कूलों के बच्चे योजना का लाभ लेने के लिए पात्र हैं|

Rajasthan Mukhyamantri Nishulk Uniform Vitran Yojana Required Documents

  • आधार कार्ड
  • स्थायी प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • शैक्षिक योग्यता दस्तावेज
  • बैंक खाता
  • पासपोर्ट साइज फ़ोटो
  • मोबाइल नम्वर

इसे भी देखे : इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना राजस्थान

Rajasthan Mukhyamantri Nishulk Uniform Vitran Yojana के लाभ

  • यूनिफॉर्म वितरण योजना का लाभ राजस्थान राज्य के सरकारी स्कूलों मे पढने वाले बच्चों को प्रदान किया जाएगा|
  • इस योजना के जरिए कक्षा 01 से लेकर 08 तक के छात्र-छात्राओं को स्कूल यूनिफार्म फैब्रिक के 02 सेट उपलब्ध करवाए जाएंगे।
  • इसके अलावा ड्रेस की सिलाई के लिए प्रत्येक स्टूडेंट के खाते में 200 रुपए का भी भुगतान किया जाएगा।
  • लाभार्थी छात्रों को स्कूल यूनिफार्म उनके स्कूल मे ही प्रदान की जाएगी|
  • ये योजना उन छात्र-छात्राओं के लिए कारगर सावित होगी, जिनके माता-पिता के पास बच्चे की ड्रेस लेने के लिए पैसे नही हैं|
  • छात्रों को निशुल्क ड्रेस मिलने से सरकारी स्कूलों मे पढने वाले बच्चों की संख्या मे इजाफा होगा|
  • इसे भी देखे: आई एम शक्ति उड़ान योजना राजस्थान

Rajasthan Mukhyamantri Nishulk Uniform Vitran Yojana की विशेषताएं

  • छात्र-छात्राओं को स्कूल यूनिफार्म फैब्रिक के 02 सेट उपलब्ध करवाना
  • सरकारी स्कूलों को आधुनिक रूप से विकसित करना, ताकि ज्यादा से ज्यादा बच्चे सरकारी स्कूलों मे पढने के लिए प्रेरित हों|
  • योजना का लाभ उन बच्चों तक पहुचाना, जिनके पास स्कूल यूनिफार्म को लेने के लिए पैसे नही है|
  • इस योजना से बच्चों का ध्यान पढ़ाई की तरफ रहेगा|

Rajasthan Mukhyamantri Nishulk Uniform Vitran Yojana वित्तीय भार

राज्य सरकार राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 1 से 8 तक के 67,58,177 विद्यार्थियों को निःशुल्क यूनिफॉर्म फैब्रिक उपलब्ध करवायेगी। जिसमें समग्र शिक्षा परियोजना अन्तर्गत 48,39,758 विद्यार्थियों (All Girls, ST, SC, BPL Boys) हेतु राशि रूपये 290.39 करोड़ अनुमोदित किये गये हैं, इसमें से केन्द्र सरकार व राज्य सरकार का अंश क्रमशः 174.23 करोड़ रुपये एवं 116.16 करोड़ रूपये है।

must Read: Rajasthan Gramin Olympic Khel राजस्थान ग्रामीण ओलम्पिक खेल उद्देश्य, पात्रता, खेल लिस्ट सभी जानकारी यहाँ से देखे ।

शेष रहे 19,18,419 विद्यार्थियों (Gen, OBC, SBC Boy) हेतु राज्य सरकार राशि रूपये 115. 10 करोड़ राज्य मद से वहन कर रही है। सभी विद्यार्थियों को यूनिफॉर्म सिलाई हेतु राज्य सरकार राशि रूपये 94.61 करोड़ राज्य मद से उपलब्ध करवा रही हैं। इस प्रकार कक्षा 1 से 8 तक राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत समस्त विद्यार्थियों को निःशुल्क यूनिफॉर्म के 2 सैट वितरण हेतु कुल राशि रूपये 500.10 करोड़ में से राशि रूपये 325.87 करोड़ राज्य सरकार द्वारा वहन किया जा रहा है।

Rajasthan Mukhyamantri Nishulk Uniform Vitran Yojana 2022 अनुदान राशि

फ्री स्कूल यूनिफॉर्म योजना के तहत ड्रेस की सिलाई के लिए प्रत्येक स्टूडेंट के खाते में 200 रुपए का भी भुगतान किया जाएगा। अगर जिन बच्चों का बैंक में खाता नहीं है, तो भुगतान की राशि उनके परिवार के खाते में ट्रांसफर की जाएगी| MD smart Classes यूनिफॉर्म की सिलाई हेतु राशि रुपये 200 प्रति विद्यार्थी डीबीटी के माध्यम से हस्तान्तरित की जा रही है। सभी विद्यार्थियों को यूनिफॉर्म सिलाई हेतु 94.61 करोड़ रुपये व्यय होंगे।

Rajasthan Mukhyamantri Nishulk Uniform Vitran Yojana Dress Size

राजकीय विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक अध्ययनरत छात्रों के लिए यूनिफॉर्म का कलर हल्के नीले रंग की कमीज तथा गहरे भूरे / धूसर रंग की नेकर / पेट तथा छात्राओं के लिए हल्के नीले रंग का कुर्ता / शर्ट तथा गहरे भूरे रंग की सलवार / स्कर्ट एवं गहरे भूरे / धूसर रंग का दुपट्टा (चुन्नी) निर्धारित किया गया है।

Boys Classshirt (MTR)paint (MTR)
1 to 33.101.80
4 to 53.502.00
6 to 73.802.10
84.203.30
girls ClassShirt (MTR)Skirt (MTR)
1 To 33.101.80
4 to 53.502.00
girls ClassKurta (MTR)Salwar (MTR) / chunni
6 To 73.803.80 / 4.50
84.204.20 / 4.50

Mukhyamantri Nishulk Uniform Vitran Yojana के लिए आवेदन कैसे करें

  • जो विद्यार्थी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं उन्हें सबसे पहले अपने स्कूल में जाकर अपने अध्यापक से यूनिफॉर्म वितरण योजना का आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा।
  • आवेदन फॉर्म प्राप्त करने के बाद आपको इसमें पूछी गई सभी आवश्यक जानकारी को दर्ज करना होगा।
  • इस आवेदन फॉर्म के साथ आवश्यक दस्तावेजों को भी संलग्न करना होगा।
  • उसके बाद आपको यह फॉर्म अपने स्कूल में ही जमा करना होगा।
  • फॉर्म जमा करने के बाद विभाग द्वारा इसका सत्यापन किया जाएगा।
  • उसके बाद ही स्कूल यूनिफॉर्म फैब्रिक के दो सेट विद्यार्थियों को स्कूल के माध्यम से दिए जाएंगे।

Rajasthan Mukhyamantri Nishulk Uniform Vitran Yojana Key Point for Competitive Exam

योजना का नाम राजस्थान मुख्यमंत्री निशुल्क यूनिफॉर्म वितरण योजना
योजना की शुरुआत 29 नवंबर 2022
योजना का संचालनराजस्‍थान स्‍कूल शिक्षा परिषद
योजना का लाभकक्षा 1 से 8 के समस्त विद्यार्थियों को निशुल्क यूनिफॉर्म वितरण
राजस्थान बजट अपडेट 2023अब आंगनवाड़ी केंद्रों के विधयार्थियों को भी 2 सेट निशुल्क यूनिफॉर्म की घोषणा ।
वित्त पोषितराज्य सरकार राजस्थान
योजना पर व्यय 500.10 करोड़ रुपये
ड्रेस की नापClick Here
NotificationClick here
Official WebsiteClick Here
Telegram Click Here
Go to Home PageClick Here

अगर आपको Rajasthan Mukhyamantri Nishulk Uniform Vitran Yojana से संबंधित जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों एवं जान पहचान बाले लोगों के पास अवश्य शेयर करें, एवं उन्हें इस योजना के लाभ से अवगत कराएं तथा इसी प्रकार के अन्य लाभकारी योजनाओं की जानकारी के लिए नोटिफिकेशन बटन को अवश्य दबाएं।

Rajasthan Mukhyamantri Nishulk Uniform Vitran Yojana FAQ’s

  1. मुख्यमंत्री निशुल्क यूनिफॉर्म वितरण योजना कहां शुरू हुई?

    मुख्यमंत्री निशुल्क यूनिफॉर्म वितरण योजना राजस्थान में शुरू की गई।

  2. मुख्यमंत्री निशुल्क यूनिफॉर्म वितरण योजना को कब शुरू किया गया?

    मुख्यमंत्री निशुल्क यूनिफॉर्म वितरण योजना को 29 नवंबर 2022 में शुरू किया गया।

  3. राजस्थान मुख्यमंत्री यूनिफॉर्म योजना का लाभ किसको मिलेगा?

    राजस्थान मुख्यमंत्री यूनिफॉर्म योजना का लाभ राजस्थान में कक्षा 1 से लेकर 8 में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को मिलेगा जिसके तहत उन्हें निशुल्क यूनिफार्म दिया जाएगा I