Rajasthan Indira Rasoi Yojana
Indira Gandhi Rasoi Yojana, Indira Rasoi Yojana Apply Online, Rajasthan Indira Rasoi Yojana, Indira Rasoi Yojana Full Details In Hindi, Indira Rasoi Yojana Guidelines, Indira Rasoi Yojana Kab Prarambh Hui, Indira Rasoi Yojana Kab Shuru Hui, Indira Rasoi Yojana Kab Shuru Ki Gai, Indira Rasoi Yojana Ki Shuruaat Kab Hui, Indira Rasoi Yojana Kya Hai, माननीय मुख्यमंत्री महोदय, राजस्थान सरकार ने ’’कोई भूखा ना सोये’’ के संकल्प को साकार करने की दिशा में एक और कदम बढाते हुए इंदिरा रसोई योजना का शुभारंभ दिनांक 20.08.2020 से प्रदेश की सभी नगरीय निकायों में इन्दिरा रसोई योजना की शुरूआत की है। इस योजना का नाम देश की पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्रीमती इन्दिरा गांधी के नाम पर रखा गया है। योजना का प्रमुख उद्देश्य जरूरतमंद व्यक्तियों को सस्ती दरों पर सम्मानपूर्वक बिठाकर स्थानीय स्वादानुसार दो समय का शुद्ध व पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जाना है।

Indira Rasoi Yojana Official Website, Indira Rasoi Yojana Pdf, Indira Rasoi Yojana Rajasthan, Indira Rasoi Yojana Rajasthan In Hindi Pdf Download, Indira Rasoi Yojana Scheme, Indira Rasoi Yojana Starting Date, Indira Rasoi Yojana Thali Price, इंदिरा रसोई योजना की शुरुआत कब हुई, इंदिरा रसोई योजना क्या है, गरीबों के लिए कम दरों पर 2 बार भोजन (नाश्ता / दोपहर का भोजन) प्रदान करने के लिए राजस्थान सरकार के द्वारा Indira Rasoi Yojana लांच की गई है इन्दिरा रसोई की स्थापना हेतु जिला स्तरीय समिति द्वारा, नगर निकायों के सामुदायिक भवन, रेल्वे एवं बस स्टेशन, अस्पताल, मण्डी, चौकडी आदि अधिक जनसंख्या घनत्व वाले स्थानों पर नगर निकायों के आश्रय स्थलों, अम्बेडकर भवनों, सामुदायिक भवनों एवं एनजीओ के रिक्त भवनों में निषुल्क की गई है।
Rajasthan Indira Rasoi Yojana कब शुरू की गई ?
राजस्थान इंदिरा रसोई योजना की शुरुआत मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा 20 अगस्त 2020 से शुरू की गई । यह योजना सभी 213 निकायों मे शुरू की गई । इन्दिरा रसोई योजनान्तर्गत 213 नगर निकायों में 358 स्थायी रसोईयों की स्थापना की गई है जिसमें नगर निगम क्षेत्रों में 87 रसोईयां (जयपुर-20, जोधपुर-16, कोटा-16, अजमेर-10, बीकानेर-10, उदयपुर-10 एवं भरतपुर-5), नगर परिषद क्षेत्रों में (कुल 34 नगर परिषद) में 3 रसोई प्रति नगर परिषद एवं प्रत्येक नगर पालिका क्षेत्र (कुल 169 नगर पालिका) में 01 रसोई प्रति नगर पालिका संचालित की जा रही है। राज्य बजट 2022-23 में इंदिरा रसोईयो की संख्या 358 से बढ़ाकर 1000 करने की घोषणा । 18 सितंबर 2022 को सीएम अशोक गहलोत द्वारा सोजती गेट जोधपुर से 512 नई इंदिरा रसोईयो की शुरुआत । वर्तमान में संचालित राज्य में कुल इंदिरा रसोईयो की संख्या 951 हो गई है ।
Rajasthan Indira Rasoi Yojana का उद्देश्य
योजना का प्रमुख उद्देश्य जरूरतमंद व्यक्तियों को सस्ती दरों पर सम्मानपूर्वक बिठाकर स्थानीय स्वादानुसार दो समय का शुद्ध व पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जाना है। गरीबों के लिए कम दरों पर 2 बार भोजन (नाश्ता / दोपहर का भोजन) प्रदान करने के लिए राजस्थान सरकार के द्वारा Indira Rasoi Yojana लांच की गई है
इसे भी देखे: Rajasthan Gramin Olympic Khel राजस्थान ग्रामीण ओलम्पिक खेल उद्देश्य, पात्रता, खेल लिस्ट सभी जानकारी यहाँ से देखे ।
Rajasthan Indira Rasoi Yojana की विशेषताएं
- लाभार्थी को 8 रूपये में शुद्ध, ताजा एवं पोष्टिक भोजन
- राज्य सरकार द्वारा 17 रूपये प्रति थाली अनुदान (1 जनवरी 2022 से)
- योजना हेतु प्रतिवर्ष 250 करोड रूपये का प्रावधान
- प्रतिदिन 1.34 लाख व्यक्ति एवं प्रतिवर्ष 4.87 करोड़ लोगां को लाभान्वित करने का लक्ष्य।
- स्थानीय संस्थाओं के सेवाभाव एवं सहयोग से रसोईयों का संचालन
- भोजन मेन्यू में मुख्य रूप से प्रति थाली 100 ग्राम दाल, 100 ग्राम सब्जी, 250 ग्राम चपाती एवं आचार सम्मिलित है।
- विकेन्द्रित स्वरूप – जिला स्तरीय समिति को आवश्यकतानुरूप स्थान, मैन्यू व भोजन समय के चयन की स्वतंत्रता
- रियल-टाइम ऑनलाइन मोनेटरिंग एस.एम.एस गेटवे से लाभार्थी को सूचना एवं फिडबैक सुविधा
- प्रत्येक रसोई संचालन हेतु एकमुश्त 5 लाख रुपये आधारभूत एवं 3 लाख रुपये प्रतिवर्ष आवर्ती व्यय का प्रावधान
- राज्य/जिला स्तरीय समिति द्वारा निरीक्षण व गुणवत्ता जाँच
- कोरोना महामारी के बचाव हेतु रसोईयों पर आवश्यक प्रावधान
- सामान्यतः दोपहर का भोजन प्रातः 8:30 बजे से मध्यान्ह 1:00 बजे तक एवं रात्रिकालीन भोजन सांयकाल 5:00 बजे से 8:00 बजे तक उपलब्ध कराया जायेगा।
Rajasthan Indira Rasoi Yojana भोजन का मैन्यू
भोजन का मैन्यू – इन्दिरा रसोई योजनान्तर्गत भोजन में चपाती, दाल, सब्जी एवं अचार सम्मिलित किया गया है तथा स्थानीय समिति द्वारा आवश्यकतानुसार मैन्यू में स्थानीय स्वादानुसार परिवर्तन किया जा सकेगा। भोजन में प्रति थाली 100 ग्राम दाल, 100 ग्राम सब्जी, 250 ग्राम चपाती एवं अचार दिए जाने का प्रावधान है।
Must Read: Indira Gandhi Matritva Poshan Yojana (IGMPY) इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना
Rajasthan Indira Rasoi Yojana लाभार्थी को देय लाभ
योजनान्तर्गत भोजन हेतु लाभार्थी से 8 रुपये प्रति थाली लिए जाने का प्रावधान है। भोजन में प्रति थाली 100 ग्राम दाल, 100 ग्राम सब्जी, 250 ग्राम चपाती एवं अचार दिए जाने का प्रावधान है।
Rajasthan Indira Rasoi Yojana अनुदान राशि
रसोई संचालक को भोजन वितरण पर राज्य सरकार द्वारा 12 रुपये प्रति थाली अनुदान के रूप में देय करती थी । जिसे 1 जनवरी 2022 से 5 रुपये बढ़ाकर 17 रुपये प्रति थाली अनुदान राशि दी जा रही है । राज्य सरकार इस पर प्रतिवर्ष 27.63 करोड़ रुपये का अतिरिक्त वित्तीय भर वहन करेगी ।
Rajasthan Indira Rasoi Yojana दान सहयोग राशि
इस योजना में व्यक्ति/संस्था/कॉर्पोरेट/फर्म आर्थिक सहयोग भी कर सकती है। दान/सहयोग मुख्यमंत्री सहायता कोष अथवा रजिस्टर्ड जिला स्तरीय इंदिरा रसोई के बैंक खाते में ही किया जा सकेगा। औद्यौगिक/व्यापारिक संस्थान सीएसआर फण्ड से सहयोग कर सकते हैं तथा ये संस्थान एक या अधिक इंदिरा रसोई के संपूर्ण सचालन का जनसहभागिता के आधार पर उत्तरदायित्व ले सकते है। रसोई में आप अपने परिजनों की वर्षगांठ, जन्मदिवस या अन्य किसी उपलक्ष्य में दोपहर/रात्रि या दोनों समय का भोजन प्रायोजित कर सकते हैं, आगंतुकां के लिए प्रायोजित भोजन प्रायोजित सीमा तक निःशुल्क उपलब्ध रहेगा। आपके प्रायोजित भोजन का प्रदर्शन डिस्प्ले बोर्ड पर किया जा सकेगा कि ‘‘आज का भोजन श्री ………. द्वारा …………………………. कारण से प्रायोजित है।” प्रायोजक व्यक्ति लागत राशि का भुगतान संबंधित बैंक खाते में किया जाएगा।
Rajasthan Indira Rasoi Yojana आवेदन कैसे करें
राजस्थान इंदिरा रसोई योजना का आवेदन ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा । ऑनलाइन आवेदन के लिए योजना की ऑफिसियल वेबसाइट https://indirarasoi.rajasthan.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन्दिरा रसोई योजना के लिए आवेदन शुल्क 8 रूपये निर्धारित है। जिसे नकद के माध्यम से जमा करवाया जा सकता है।
Key Point for Competetive Exam of Rajasthan Indira Rasoi Yojana Yojana
योजना का नाम | राजस्थान इंदिरा रसोई योजना 2020 |
योजना का प्रारंभ | 20 अगस्त 2020 |
योजना का संचालन | नगरीय विकास एवं आवासन, स्वायत्त शासन |
योजना का लाभ | प्रत्येक जरुरतमन्द व्यक्ति को 8 रुपए मे खाना |
प्रति थाली अनुदान | 17 रुपये (1 जनवरी 2022 से) |
वर्तमान मे कुल रसोई | 951 |
Indira Rasoi Yojana Tagline | कोई भूखा ना सोये |
Rajasthan Budget Update 2023 | कुल रसोई 2000 की घोषणा । |
राजस्थान इंदिरा रसोई योजना 2020 Notification PDF | यहाँ क्लिक करे |
Official Website | https://indirarasoi.rajasthan.gov.in/ |
Telegram | Click Here |
Go to Home Page | Click Here |
हमारे द्वारा दी गई राजस्थान इंदिरा रसोई योजना 2020 के बारे में जानकारी आपको कैसी लगी यह भी अच्छी लगी हो तो कृपया दी गई जानकारी को ज्यादा से ज्यादा शेयर अवश्य करें जिससे अन्य लोग भी इस योजना का लाभ उठा सकते है।
Rajasthan Indira Rasoi Yojana FAQ’s
Indira Rasoi Yojana किस राज्य की योजना है ?
राजस्थान
Rajasthan Indira Rasoi Yojana का संचालन किस विभाग द्वारा किया जा रहा है ?
नगरीय विकास एवं आवासन, स्वायत्त शासन विभाग राजस्थान
Rajasthan Indira Rasoi Yojana का संकल्प वाक्य क्या है ?
कोई भूखा ना सोये
Rajasthan Indira Rasoi Yojana कब शुरू हुई ?
20 अगस्त 2020
Rajasthan Indira Rasoi Yojana मे कितने रुपये का अनुदान दिया जा रहा है ?
प्रत्येक थाली पर 17 रुपये । 1 जनवरी 2022 से
Rajasthan Indira Rasoi Yojana मे कितनी रसोई संचालित की जा रही है ?
18 सितंबर 2022 को 518 नई रसोई शुरुआत । वर्तमान मे कुल 358+512 = 870 रसोई संचालित की जा रही है ।